क्या CoronaVirus को चाइना ने जानबूझके बनाया है?
CoronaVirus ये एक चमकादर खाने से सुरु हुए एक मौत का है जो की प्रलय का एक दूसरा रूप बनता जा रहा है | दुनीया मैं आपने प्रोडक्ट्स के जरिये घर तक पोहचने का दावा करने वाले चाइना को ये समज नहीं आ रहा है की इस माहमारी से कैसे निपटे |
क्या-क्या नहीं किया चाइना ने wuhan शहर मैं नाके-बंदी तक कर डाली | लेकिन हवा किसी के गिरफ्त मैं नहीं | हवा मैं तैरते CoronaVirus ने इन्सनो को गिरफ्त मैं लेते जा रहे है |
इंसानो के नसल से बढ़ा दुश्मन साबित हो रहा है CoronaVirus. आज हम इसी Virus से जुड़े महत्वपुर्ण पहलू पर बात करेँगे |
CoronaVirus - दुनियाभर मैं इसका डर
पूरी दुनिया मैं इसका डर घर कर गया है | इसे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौत का मंज़र थम ने का नाम नहीं लेरा | खोफ का आलंग ये है की उत्तर कोरिया ने तो coronavirus के एक मरीज़ को गोली मर दी | चीन से लोटे इस शख्स कसूर सिफर इतना की वो एक सार्वजनिक स्थान चला गया | पूरी दुनिया को आग दिखाने वाला ये देश भी ये coronaVirus के नाम से डरा हुआ है |
सिर्फ उत्तर कोरिया ही नहीं बल्कि दुनिया मैं चाइना जाने वाली अपनी एयरोप्लेन को ससपेंड कर दिया और चाइना से आने वाली ऊधान पर घना पैहरा है | विमानों के साथ ट्रेनों को भी कुछ समय रोक दिया है और चाइना आने जाने वाली तमाम क्रूज दूर समुन्दर मैं थम गए है |
CoronaVirus के शक के घेरे मैं है चीन
वैसे देखा जाये तो coronavirus से भय जायज है क्युकी ऑफिसियल रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक करीब ७३,३३५ से ज्यादा लोग CoronaVirus से संक्रमित हो चुके है और १,८७३ से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है | खैर जान ली जेए चीन का दिया हुआ ये आकड़ा भी फिलाल एक शख्स के घेरे मैं है और कुछ बुद्धिजियो के अनुसार चीन दुनिया से झूट बोल रहा है |
कहा जरा है CoronaVirus से सबसे ज्यादा प्रभावित चाइना के २ शहर Wuhan और Chongqing की हवा मैं सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा बढ़ गयी है | जानकर इसके पीछे लगातार हजारो लाशों को जलने की वजा बता रहे है |
खबरों के मुताबित इन लाशों को शहर के बाहर इलाकों मैं जलाया जा रहा है | इस बात की पुष्टि की है चीन के अरबपति बिज़नेस मन ने जो की खुद पिछले हफ्ते चीन से निकल कर बाहर आये है | उनोने ये दावा किया है की CoronaVirus की वजह से अभी ताक ५०,००० से ज्यादा मौतें हो चुकी है |
Wuhan मैं सड़को, हॉस्पिटल के बाहर यहाँ तक की घरो मैं भी लाशे पड़ी है जीने सरकारी एजेंसी शहरो के बाहर लेजाकर जला रही है | वह ४९ शवग्रह है जो २४ घंटे काम कर रहे है | यहाँ हर रोज़ १,२०० लाशे जलाई जारी है |
Wuhan शहर मैं ऐसी पिछले १७ दिनों से चल रहा है | इसके आलावा चाइना के ही एक अखबार Epoch Times ने ही लिखा है की Wuhan मैं रोज़ाना Corona के वजह से इतनी(Dead Bodies) लाशें मिल रही है | वहा शवग्रह मैं मजदूरो को २४ घंटे काम करना पड रहा है |
चीनी वैज्ञानिको की देंन है कोरोना (CoronaVirus)
ऐसा नहीं है की चाइना सिर्फ इस रोग से पीड़ित मरीज़ो की संख्या को लेकर झूठ बोल रहा है कुछ लोगो के अनुसार चाइना इस बात को लेकर भी झूठ बोल रहा है की CoronaVirus कोणवीरस का जन्म कैसे हुआ? चाइना का कहना है की CoronaVirus Wuhan शहरो के Fish Market से फैला है |
मगर एक अमेरिका की संस्त ने दावा किया है की CoronoVirus चीन के वैज्ञानिको ने खुद हतो से अपने लैब में बैठकर बनाया गया है | इस अमेरिका के संसद की माने तो CoronaVirus Wuhan के Fish Market से नहीं बल्कि Wuhan Institute of Virology से लीक हुआ है |
ये इंसानो द्वारा तैयार किया गया हुआ कोई जैविक हत्यार हो सकता है जिसे चीन की कम्युनिस्ट सरकार चुपके से लैब मैं तैयार कर रही थी | ये शक इसलिए भी है की २००३ मैं चाइना के एक इंस्टिट्यूट मैं से SARS वायरस भी इस तरहा से लीक हुआ था |
जहा कुछ researches एक बीमारी पर प्रयोग कर रहे थे तब SARS के Technicians से दुसरो मैं भी फ़ैल गय और देखे तो Wuhan मैं ही चाइना मैं एकलौती जेल सुरक्षा ल्याश लेवल ४ की सुपर लैब्स है जहा की पुरे दुनिया के खतरनाक Virus(वायरस) पर काम किया जाता है |
चाइना अर्थव्यवस्था पर CoronoVirus का असर
चीन की अर्थव्यवस्था ग्रोथ को जहा अमेरिका जैसे बड़े देश भी नहीं रोक पाए वही एक वायरस(Virus) ने झटका दे दिया | इस CoronaVirus का असर चाइना के लगो की ज़िन्दगी भी काफी देखने को मिल रहा है | वही चाइना के अर्थव्यवस्था पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है |
चीन की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा निर्भर करती है मैन्युफैक्चरिंग पर फिर चाहे वो कार हो, मोबाइल हो स Consumer Goods हो | इस वायरस की वजह से चीन मैं ज्यादा क्र Industries बंद कर दी गई है |
कार बनाने वाली companies ने आपने प्लांट्स बंद कर दिए है, मोबाइल्स के प्रोडक्शंस रुक चुके है, चीन के एयरपोर्ट्स खली हो चुके है | नई साल के शुरवात से फिलाल यहाँ Tourist Season होता है लेकिन ज्यादा कर International Airlines ने चीन के लिए आपने flights बंद कर दिए है |
चीन मैं Tourists की संख्या मैं लगभग ५५% की कमी आगई है | वही Domestic Food Market की बात करे तो इसपर CoronaVirus की वजह से चाइना मैं काफी असर पड़ा |
चीन के GDP Growth
Bijing, China के आकड़ो के मुताबित २०१९ मैं china का GDP Growth Rate ६% रहा और अमेरिका के साथ पिछले साल Trade War के बाद इसके अब और बेहतर होने की उम्मीद थी लेकिन CoronaVirus के बाद GDP Growth Rate ५ % रहने की उम्मीद की जा जारी है |







0 Comments
Hello Guys Please Do Not Do Any Spam Comments. And Please Let Us Know Do You Liked It Or Not. And Also Don't Forget To Share It